Saurabh Netravalkar: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया टीम इंडिया के खिलाफ अटैक, क्रिकेट के दो सुपर कंप्यूटर हुए हैक

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर ने भारत के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 7 गेंद के अंतराल में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को चलता कर दिया। यह पल उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था।

विराट कोहली के विकेट के जश्न मनाते सौरभ नेत्रवलकर

मुख्य बातें
  • सौरभ नेत्रवलकर ने ढाया भारत के खिलाफ कहर
  • पहले दो ओवर में ही झटके विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट
  • अमेरिका को दिलाई 111 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार शुरुआत

न्यूयॉर्क: भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप खेल चुके अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में स्वप्निल शुरुआत की। जीत के लिए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज करने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी उतरी। नेत्रवलकर इन दो धाकड़ बल्लेबाजों के सामने अमेरिका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने उतरे और महज 7 गेंद के अंतराल में विराट कोहली और रोहित शर्मा को वापस पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

विराट नहीं कर पाए सौरभ की गेंद को डिकोड

भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद डाली। इस गेंद को विराट ने कवर की दिशा में खेलने की कोशिश की और गच्चा खा गए। विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंच गई। विराट अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

रोहित भी हुए चारों खाने चित्त

इसके बाद नेत्रवलकर ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को भी कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रोहित ने नेत्रवलकर की लेंथ डिलिवरी को उसे मिड ऑन की दिशा में खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगते हुए हवा में उछली और मिड ऑफ पर तैनात हरमीत सिंह ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और रोहित को चलता कर दिया। रोहित 3 रन बना सके। मुंबई के बल्लेबाज को मुंबई में पैदा हुए अमेरिकी गेंदबाज और मुंबई में जन्मे फील्डर ने अपसी जुगलबंदी से चलता कर दिया। सौरभ ने अपने पहले दो ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए।

End Of Feed