Ranji Trophy Final: किस चिंटू को जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी का खिताब किया समर्पित

Ranji Trophy Final 2022-23: जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली टीम सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम ने फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से हराया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने यह खिताब चिंटू को समर्पित किया। आइए जानते हैं कि ये चिंटू कौन हैं...

जयदेव उनादकट। फोटो- जयदेव उनादकट के ट्विटर से

कोलकाता| सौराष्ट्र के लेट आर्म पेसर जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया। खिताबी मुकाबले में टीम ने दो बार की चैम्पियन बंगाल को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने जयदेव उनादकट को रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए रिलीज कर दिया था। चैम्पियन बनने के बाद सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के चिंटू को समर्पित किया। 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। पुजारा को प्यार से चिंटू भी बुलाते हैं। पुजारा भी सौराष्ट्र टीम से फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।

संबंधित खबरें

उनादकट ने बंगाल को दिए सबसे ज्यादा झटके जयदेव उनादकट ने बंगाल के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे उनादकट ने पहली पारी में 13.1 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने कहर बरपा दिया। उन्होंने 22.4 ओवर में 85 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

संबंधित खबरें

उनादकट की कप्तानी में तीसरा खिताब 31 साल के जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र टीम का यह तीसरा खिताब है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खिताब जीतने से पहले 2019-20 में रणजी ट्रॉफी और 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब पर भी कब्जा जमाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed