Ranji Trophy Final: इन खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने बंगाल पर कसा शिकंजा

सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए थे। हार्विक देसाई (50) के बाद शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वसावडा (81*) और चिराग जानी (57*) ने अर्धशतक जमाए।

अर्पित वसावडा और चिराग जानी। फोटो-बीसीसीआई डोमेस्टिक

सौराष्ट्र टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अर्पित वसावडा ने तीन साल पहले बंगाल की रणजी ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और शुकवार को वह फिर से यहां इस सत्र के फाइनल के दूसरे दिन नाबाद 81 रन की पारी खेलकर यही भूमिका निभा रहे है, जिससे सौराष्ट्र की टीम अपने दूसरे खिताब के करीब बढ़ रही है। सौराष्ट्र के उप कप्तान ने राजकोट में 2020 फाइनल में 106 रन की पारी खेलकर मैच विजयी पहली पारी की बढ़त दिला थी और एक बार फिर उन्होंने बंगाल के लिए मुश्किल खड़ी की। वसावड़ा ने शेल्डन जैक्सन (59 रन) और चिराग जानी (नाबाद 57 रन) के साथ दो अहम साझेदारियां निभा ली हैं। वसावडा और जानी के बीच 113 रन की नाबाद भागीदारी ने सौराष्ट्र को पहली पारी में 143 रन की बढ़त बनाने में मदद की।

संबंधित खबरें

बंगाल की टीम 174 रन पर सिमटी

संबंधित खबरें

बंगाल की टीम पहली पारी 174 रन पर सिमट गई और इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम दूसरे दिन स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 317 रन बना चुकी थी। सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ मैच विजयी दोहरा शतक जड़ने वाले वसावड़ा ने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए 155 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 11 चौके जड़े। जानी भी 10 बार गेंद सीमारेखा के पार कर चुके हैं, जिससे दोनों ने अंतिम सत्र में दबदबा बनाए रखा।

संबंधित खबरें
End Of Feed