दादा ने टीम इंडिया को दी छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी की खास सलाह

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल से पहले टीम इंडिया को एक जरूरी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी की गहराई है और उसे क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए। गांगुली बतौर टीम डायरेक्ट इस आईपीएल में नजर आएंगे।

सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से बतौर डायरेक्टर जुड़ गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा 'टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई है और टीम को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी। नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया को 4 साल बाद घर में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी।

टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी की सलाह

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को क्रिकेट को छोटे फॉर्मेट खासतौर से टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए। भारत के पास ऐसी टीम है और वह ऐसा कर सकती है। एक ऐसी टीम जब अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो 9 नंबर तक बल्लेबाजी कर सकती है और ऐसे में टॉप ऑर्डर को तेज बल्लेबाजी करनी चाहिए।

End Of Feed