होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में हिटमैन को आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को जाना होगा बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

IND vs AUS 3rd Test Match Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम में धाकड़ खिलाड़ी की वापसी होने जारी है। चोटिल होने के कारण वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उनके वापसी होने पर एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज को बाहर जाना पड़ेगा।

Scott Boland out, Josh Hazlewood In, Josh Hazlewood Injury, Josh Hazlewood Injury Updates, Ind vs Aus, India vs Australia, IND vs AUS 3rd Test Match,IND vs AUS 3rd Test Match Updates, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,Scott Boland out, Josh Hazlewood In, Josh Hazlewood Injury, Josh Hazlewood Injury Updates, Ind vs Aus, India vs Australia, IND vs AUS 3rd Test Match,IND vs AUS 3rd Test Match Updates, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,Scott Boland out, Josh Hazlewood In, Josh Hazlewood Injury, Josh Hazlewood Injury Updates, Ind vs Aus, India vs Australia, IND vs AUS 3rd Test Match,IND vs AUS 3rd Test Match Updates, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- AP)

IND vs AUS 3rd Test Match Updates: ऐसा लगता था कि स्‍कॉट बोलैंड कभी भी दूर नहीं थे। एडिलेड में भारत के खिलाफ वह दो साल में पहला घरेलू टेस्‍ट खेले और उन्‍हें पहली ही गेंद पर विकेट मिल ही जाता अगर वह नो बॉल नहीं करते। जो वह पहली पारी में नहीं कर पाए वह उन्‍होंने दूसरी पारी में करके दिखाया, यह मैच में उनका पांच में से एक विकेट था और दर्शक इस पर उतने ही उत्‍साहित हुए जितना मिचेल स्‍टार्क की टेस्‍ट में बेहतरीन शुरुआत हो या फ‍िर ट्रैविस हेड का शानदार शतक।

तब भी बोलैंड का कमबैक केवल एक मैच के लिए ही हो सकता है। पर्थ में पहला टेस्‍ट खेले जोश हेजलवुड एडिलेड में चोट की वजह से नहीं खेले थे और ऐसी उम्‍मीद है कि 14 दिसंबर से गाबा में होने वाले तीसरे टेस्‍ट के लिए वह तैयार रहेंगे।

बोलैंड के पिछले सीजन किसी स्‍टेज पर कोई रोल निभाने की उम्‍मीद थी लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के पहली पसंद के तेज़ गेंदबाज़ों को किसी तरह की मुश्किल नहीं आई। पिछली बार वह 2023 एशेज में खेले थे, जहां एक समय उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में अड़चन पाई जब इंग्‍लैंड के बैज़बॉल क्रिकेट ने उन पर आक्रमण किया जिसमें उन्‍होंने दो बार 4.91 रन प्रति ओवर से दिए और केवल दो विकेट लिए।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज