IND vs AUS ODI Full Squad 2023: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम लिस्ट
India (IND) vs Australia (AUS) ODI Squad, Players List 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत 17 मार्च को मुंबई में होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)
India (IND) vs Australia (AUS) ODI Squad 2023: टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने अपनी टीम तैयारी की है, जो कंगारुओं की टीम से सामना करने उतरेगी। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा था।
IND vs AUS 1st ODI Playing 11, LIVE Score Streaming: watch here
रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगे। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। पिछले साल घुटने की सर्जरी कराने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। इस सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नहीं दिखेंगे। इसके अलावा पीठ दर्द के कारण अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं करने वाले श्रेयस अय्यर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वॉर्नर की वनडे टीम में वापसी
टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर होने कारण ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए थे। लेकिन अब वे वनडे सीरीज के लिए वापस भारत आ गए हैं। अब वे पूरी तरह से ठीक भी हैं। वहीं, पैट कमिंस अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। उनको अचानक अपने देश लौटना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। एश्टन एगर भी टेस्ट सीरीज में कोई मैच खेले बिना स्वदेश लौटने के बाद अब भारत लौटने के लिए तैयार हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श दोनों की वनडे टीम में वापसी करेंगे। मार्श का नवंबर में एक दुर्घटना में पैर टूट गया था। पिछले साल मार्श के टखने की सर्जरी हुई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज के लिए पूरी टीम
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, जोश, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited