T20 World Cup: कैमरून ग्रीन के चयन को आरोन फिंच ने बताया बड़ा जोखिम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले से पहले कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने बैक अप विकेटकीपर जोश इंगलिश की जगह टीम ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल करने को बड़ा जोखिम बताया है। फिंच ने ये भी बताया कि वेड के चोटिल होने पर कौन संभालेगा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी।
Image Credit: Cricket Australia
सिडनी: कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि ट्वेंटी20 विश्व कप अभियान के लिये बैक-अप विकेटकीपर के बजाय ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन का चयन कर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने जोखिम लिया है। ग्रीन को गुरुवार को चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया।
फिंच ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है लेकिन हमें लगता है कि हालांकि कैम (ग्रीन) हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देगा।'
बेहद कम पड़ती है बैकअप विकेटकीपर की जरूरतउन्होंने हालांकि कहा कि ग्रीन को बतौर ‘कवर’ रखा गया है और वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेलेंगे। इस फैसले के पीछे कारणों के बारे में पूछने पर फिंच ने कहा, 'हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है।'
जोखिम लेने को हैं तैयारउन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि हालांकि अगर मैच से पहले कुछ होता है और इससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है जैसे ट्रेनिंग के दौरान तो तब भी इससे निपटने के लिये काफी समय रहेगा। इसके पीछे यही कारण था। यह निश्चित रूप से जोखिम है, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिये तैयार हैं।'
डेविड वॉर्नर होंगे बैकअप विकेटकीपरफिंच ने यह भी कहा कि अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो जाते हैं तो डेविड वॉर्नर के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शायद डेविड वॉर्नर। उसने कल थोड़ा अभ्यास किया था। शायद मैं भी ऐसा कर सकता। शायद कप्तानी करना और विकेटकीपिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब आपने ऐसा पहले नहीं किया हो।'
बोल्ट लगातार दे रहे हैं फिंच को चुनौतीबतौर सलामी बल्लेबाज फिंच को पिछले कुछ समय से बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जूझना पड़ रहा है और उन्होंने स्वीकार किया कि शनिवार को ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ यह दिलचस्प मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'ट्रेंट अविश्वसनीय गेंदबाज है। उसे अब 10 या 12 साल हो चुके हैं। जब आप पारी का आगाज करते हो तो आपको अंतत: किसी की गेंद पर आउट होना होता है। वह मुझे आउट कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं।'
ऑस्ट्रेलिया का शानदार है न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डफिंच ने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास अब भी मजबूत रणनीति है। मुझे लगता है कि इसमें कुछ तकनीकी चीज है जो मैं बायें हाथ तेज गेंदबाज के खिलाफ कर सकता हूं, इससे मदद मिल सकती है।' ऑस्ट्रेलिया का घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन फिंच ने कहा कि बीते प्रदर्शन की कोई अहमियत नहीं है।
फिंच ने कहा, 'उनका पिछले पांच या छह विश्व कप में रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है। उनकी टीम शानदार है जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। उनके पास अंतिम 11 या पूरे 15 खिलाड़ियों तक विश्व स्तरीय प्रतिभा मौजूद है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited