T20 World Cup: कैमरून ग्रीन के चयन को आरोन फिंच ने बताया बड़ा जोखिम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले से पहले कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने बैक अप विकेटकीपर जोश इंगलिश की जगह टीम ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल करने को बड़ा जोखिम बताया है। फिंच ने ये भी बताया कि वेड के चोटिल होने पर कौन संभालेगा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी।

Image Credit: Cricket Australia

सिडनी: कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि ट्वेंटी20 विश्व कप अभियान के लिये बैक-अप विकेटकीपर के बजाय ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन का चयन कर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने जोखिम लिया है। ग्रीन को गुरुवार को चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया।
संबंधित खबरें
फिंच ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है लेकिन हमें लगता है कि हालांकि कैम (ग्रीन) हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देगा।'
संबंधित खबरें

बेहद कम पड़ती है बैकअप विकेटकीपर की जरूरत

उन्होंने हालांकि कहा कि ग्रीन को बतौर ‘कवर’ रखा गया है और वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेलेंगे। इस फैसले के पीछे कारणों के बारे में पूछने पर फिंच ने कहा, 'हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed