बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सीनियर खिलाड़ियों ने दिया युवाओं को खास गुरुमंत्र

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में अहम है। इस दौरे पर न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दांव पर है बल्कि कई सीनियर खिलाड़ियों का करियर भी निशाने पर है। इसलिए टीम इंडिया किसी तरह की चूक नहीं चाहती है। यही कारण है कि सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को सीरीज से पहले कुछ खास टिप्स दे रहे हैं।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (87)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पहली बार आस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे युवा खिलाड़ियों से कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनायेगी। भारतीय टीम में शामिल आठ खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सभी पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं।

ऐसे में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली सलाह उनके काफी काम आयेगी। कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा (2011.12, 14.15, 18.19, 20.21) है जबकि बुमराह का तीसरा (2018 . 19 , 20.21) टेस्ट दौरा है। भारत के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बीसीसीआई टीवी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ गौती भाई (गंभीर) ने दौरे से पहले खिलाड़ियों से बात की। कुछ सीनियर खिलाड़ी भी साथ थे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह, विराट , अश्विन ने खिलाड़ियों से बात की कि कैसे पहले वह युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां आये थे और आस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेटरों के लिये यह सबसे कठिन चुनौती है जिसका उन्हें सामना करना है ।’’ गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा ,‘‘ यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की सबसे रोचक स्पर्धा है क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे को एक मौका भी नहीं देना चाहेंगी । मुझे यकीन है कि पांचों टेस्ट काफी रोमांचक होंगे ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited