पाक गेंदबाज ने दिया जवाब, अगरकर ने कहा था- शाहीन और हारिस को देख लेंगे विराट

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के उस दावे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ को देख लेने की बात कही थी। एशिया कप में होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीम की तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई है।

ASIA CUP 2023  (8)

विराट कोहली और पाकिस्तान टीम (साभार-PCB and BCCI)

मुख्य बातें
  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • अजीत अगरकर को मिला पाकिस्तान के गेंदबाज का जवाब
  • शाहीन और हारिस को लेकर अगरकर ने किया था दावा

एशिया कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला 30 अगस्त को जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर 2 सितंबर को होगी जब वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इस महामुकाबला इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि यह वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप की भिड़ंत बेस्ट बैटिंग लाइनअप से होगी।

भारतीय फैंस शाहीन शाह अफरीदी की वह स्पेल नहीं भूले होंगे, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। यही कारण है कि जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो रही थी तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से यह सवाल किया गया कि शाहीन और हारिस को लेकर क्या खास तैयारी है?

इस पर हंसते हुए अगरकर ने कहा था कि शाहीन और हारिस को विराट कोहली देख लेंगे, लेकिन लगता है ये जुबानी जंग यहीं नहीं रुकने वाली है। अब अगरकर के इस दावे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने जवाब दिया है।

शादाब खान ने दी प्रतिक्रिया

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद जब शादाब खान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'यह उस खास दिन पर निर्भर करेगा। अभी भारत से या मैं कुछ भी कह सकता हूं, लेकिन वह केवल कहने की बात है। कोई भी कुछ भी कह सकता है। जब मैच होगा तब हम देखेंगे कि क्या होता है?

अगरकर के दावों में कितनी सच्चाई?

पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 से विराट कोहली केवल T20I में उतरे हैं, जहां उन्होंने 110 गेंद पर 158 रन बनाए हैं, जबकि वह केवल एक बार इन गेंदबाजों का शिकार बने हैं। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने उन्हें आउट किया था वो भी तब जब वह अर्धशतक लगा चुके थे। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। फैंस को बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited