पाक गेंदबाज ने दिया जवाब, अगरकर ने कहा था- शाहीन और हारिस को देख लेंगे विराट

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के उस दावे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ को देख लेने की बात कही थी। एशिया कप में होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीम की तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई है।

विराट कोहली और पाकिस्तान टीम (साभार-PCB and BCCI)

मुख्य बातें
  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • अजीत अगरकर को मिला पाकिस्तान के गेंदबाज का जवाब
  • शाहीन और हारिस को लेकर अगरकर ने किया था दावा

एशिया कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला 30 अगस्त को जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर 2 सितंबर को होगी जब वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इस महामुकाबला इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि यह वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप की भिड़ंत बेस्ट बैटिंग लाइनअप से होगी।

भारतीय फैंस शाहीन शाह अफरीदी की वह स्पेल नहीं भूले होंगे, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। यही कारण है कि जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो रही थी तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से यह सवाल किया गया कि शाहीन और हारिस को लेकर क्या खास तैयारी है?

इस पर हंसते हुए अगरकर ने कहा था कि शाहीन और हारिस को विराट कोहली देख लेंगे, लेकिन लगता है ये जुबानी जंग यहीं नहीं रुकने वाली है। अब अगरकर के इस दावे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने जवाब दिया है।

End Of Feed