RR vs SRH: दो खब्बू गेंदबाजों ने तोड़ दिया रॉयल्स के बल्लेबाजों का गुमान
सनराइजर्स हैदराबाद के दो खब्बू गेंदबाजों ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स का सपना तोड़ दिया। दोनों ने 8 ओवर की गेंदबाजी में केवल 47 रन खर्चे और 5 विकेट लेकर राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी।
शहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा (साभार-IPL)
- राजस्थान और हैदराबाद का मुकाबला
- शहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने बदला मैच
- दोनों ने मिलकर झटके 5 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। बल्लेबाजों से भरी राजस्थान के लिए 176 रन का लक्ष्य बेहद आसान लग रहा था। लेकिन बहुत जल्द राजस्थान को पता चल गया कि रन बनाना आसान नहीं होगा। पहले विकेट के लिए जायसवाल और कैडमोर केवल 24 रन ही जोड़ पाए। हैदराबाद को पहली सफलता पैट कमिंस ने दिलाई। लेकिन दूसरे विकेट के लिए सैमसन और जायसवाल ने 41 रन जोड़कर टीम की उम्मीदों को बढ़ा दिया। लेकिन मैच में असली जान आई पावरप्ले के बाद जब पैट कमिंस ने पिच के मिजाज को भांपा और गेंद शहबाज अहमद को थमा दी।
शहबाज ने बदल दिया मैच
शहबाज ने अपने पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में दिख रहे जायसवाल को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। जाययसवाल 21 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद तो मानो राजस्थान के बल्लेबाजों को किसी की नजर लग गई। 8वें ओवर में बल्ले से नाकाम रहे अभिषेक शर्मा ने इनफॉर्म बल्लेबाज सैमसन को पवेलियन भेजा। जल्दी-जल्दी दो विकेट खोने के बाद राजस्थान के रन बनाने की रफ्तार में गिरावट आई और हैदराबाद ने मैच में पकड़ बना ली।
पराग के रूप में लगा सबसे बड़ा झटका
राजस्थान को सबसे बड़ा झटका 12वें ओवर में लगा जब इनफॉर्म बल्लेबाज रियान पराग को शहबाज ने अपना दूसरा शिकार बनाया। पराग 10 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। शहबाज यही नहीं रुके और इसी ओवर में उन्होंने अश्विन को आउट कर राजस्थान को 5वां झटका दिया। 14वें ओवर में अभिषेक ने राजस्थान के इंपैक्ट प्लेयर शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेज अपनी टीम के जीत की उम्मीदों को पंख लगा दिया। इन दोनों की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि जीत के लिए तेजी से बढ़ रही राजस्थान ने केवल 27 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिए।
अभिषेक और शहबाज ने झटके 5 विकेट
अभिषेक शर्मा और शहबाज अहमन ने मिलकर 8 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 47 रन दिए। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर 5 विकेट चटकाए। इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए मैच पूरी तरह से बदल दिया। अभिषेक ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शहबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शहबाज ने बल्लेबाजी में भी 18 गेंद में 18 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited