'कुछ करके आना, वरना मत वापस आना', जब शाहबाज अहमद को पिता से मिली थी कड़ी चेतावनी

Shahbaz Ahmed's journey to become cricketer: शाहबाज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में डेब्‍यू किया और एक कीमती विकेट भी हासिल किया। शाहबाज अहमद ने क्रिकेटर बनने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। शाहबाज अहमद को उनके पिता से कड़ी चेतावनी मिली थी।

शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद

मुख्य बातें
  • शाहबाज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में किया डेब्‍यू
  • शाहबाज अहमद ने अपने डेब्‍यू मैच में जानेमन मलान का महत्‍वपूर्ण विकेट लिया
  • शाहबाज अहमद को पिता ने कुछ बड़ा करने की कड़ी चेतावनी दी थी

नई दिल्‍ली: शाहबाज अहमद को रविवार को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में अपने वनडे करियर का डेब्‍यू का मौका मिला। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और पावरप्‍ले में जानेमन मलान का महत्‍वपूर्ण विकेट लिया। भारतीय कप्‍तान शिखर धवन ने 27 साल के ऑलराउंडर की तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने पावरप्‍ले में नई गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हालांकि, कुछ साल पहले शाहबाज अहमद के लिए समय अच्‍छा नहीं था। क्रिकेटर बनने की खातिर शाहबाज अहमद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और हरियाणा छोड़कर कोलकाता में क्रिकेट करियर बनाने की ठानी। शाहबाज के इस फैसले से उनके पिता काफी दुखी थे और उन्‍होंने क्रिकेटर को एक कड़ी चेतावनी दे डाली थी। इस घटना को याद करते हुए शाहबाज के पिता जान अहमद ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मैंने उससे उस दिन कहा कुछ कर के आना, वरना मत आना वापस।'

शाहबाज अहमद की मां ने कहा, 'शाहबाज अहमद कुछ बड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध था। उसके कॉलेज के प्रोफेसर्स ने उससे कहा कि वो गलती कर रहा है क्‍योंकि पढ़ाई में अच्‍छा है। शाहबाज अहमद ने अपने विभागाध्‍यक्ष से कहा कि एक दिन आप मुझे मेरी डिग्री देंगे और मेरा सम्‍मान भी करेंगे। पिछले साल ही ऐसा हुआ।' बता दें कि शाहबाज अहमद ने अपने डेब्‍यू मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया।

वहीं मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। एडेन मार्करम (79) और रीजा हेंड्रिक्‍स की शानदार पारियों की बदौलत प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (113*) और इशान किशन (93) ने उम्‍दा पारियां खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब दोनों देशों के बीच निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्‍ली में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited