क्रिकेट के मैदान पर दिखा दामाद और ससुर का दम, 24 घंटे में अपनी-अपनी टीम को बनाया चैंपियन

क्रिकेट के मैदान पर दो भाईयों और बाप-बेटे की जोड़ी तो पहले भी उतरी है, लेकिन शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा कि मैदान पर एक ससुर और दामाद की जोड़ी उतरी। लेकिन दोनों ने अलग-अलग टी20 लीग में यह कमाल किया। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दोहा कतर में तो उनके दामाद ने पीएसएल में अपनी टीम को जीत दिलाई।

शाहीन अफरीदी और शाहिद अफऱीदी

क्रिकेट के मैदान पर भाई-भाई, बाप-बेट की जोड़ी पहले भी देखने को मिली है, लेकिन शायद ऐसा पहला मौका था, जब दामाद और ससुर की जोड़ी मैदान पर उतरी और अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया। इतना ही नहीं इन्होंने अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन भी बनाया। अगर आप अभी तक इस जोड़ी के बारे में अनुमान नहीं लगा पाए हैं तो हम आपकी इस दुविधा को खत्म कर देते हैं।

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के दामाद बने हैं। लेकिन दोनों जब अपनी-अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे तो दोनों ने कमाल की नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।

शाहिद अफरीदी बने LLC के चैंपियन

दोहा कतर में खेले गए लीजेंड लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम ने वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हरा कर यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जाएंट्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफरीदी की टीम ने 23 गेंद रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच में अफरीदी बल्ले और गेंद से कोई भी कमाल नहीं कर पाए। एशियन लॉयन्स की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।

End Of Feed