शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने सबसे युवा तेज गेंदबाज

Shaheen Afridi completes 50 T20I wickets: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट लिए। इस प्रदर्शन के साथ ही अफरीदी ने विश्‍व क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है। जानिए शाहीन अफरीदी ने क्‍या उपलब्धि हासिल की।

शाहीन अफरीदी
मुख्य बातें
  • शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए
  • शाहीन अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए
  • शाहीन अफरीदी सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने

सिडनी: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के शुरूआती मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं हुआ, जिसके बाद कई लोगों ने टीम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को वर्ल्‍ड कप के कारण जल्‍दी बुलाया गया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ पाकिस्‍तान के 'करो या मरो' मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने दिखाया कि वो क्‍यों आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

संबंधित खबरें

186 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को अपना पहला शिकार बनाया। कॉक खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में अफरीदी ने राइली रोसोयू को अपना दूसरा शिकार बनाया। फिर बारिश के कारण मुकाबला रुका और जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो प्रोटियाज को संशोधित लक्ष्‍य 14 ओवर में 142 रन का मिला।

संबंधित खबरें

शाहीन अफरीदी पारी का 11वां ओवर करने आए और हेनरिच क्‍लासेन को अपना तीसरा शिकार बनाया। 22 साल और 211 दिन की उम्र में शाहीन अफरीदी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं। अफरीदी ने ऑस्‍ट्रेलिया की स्‍टार ऑलराउंडर ऐलिस पेरी को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 23 साल और 144 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed