शाहीन अफरीदी ने जीते भारतीय प्रशंसकों के दिल, पिता बने जसप्रीत बुमराह को दिया खास गिफ्ट [VIDEO]

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत-पाक मुकाबले से इतर अपने व्यवहार से करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के दिल जीत लिए।

जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी (साभार PCB)

कोलंबो: एशिया कप 2023 के बीच 4 सितंबर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के महामुकाबले से पहले श्रीलंका लौट आए। रविवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में बुमराह भारतीय प्लेइंग-11 में थे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में मैच को रिजर्व डे पर पूरा किए जाने का निर्णय हुआ।

संबंधित खबरें

बेटे अंगद के लिए शाहीन ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट

संबंधित खबरें

बारिश की लुका-छिपी के बीच भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मधुर संबंधों का नया चैप्टर लिखा गया। लीग मैच में भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पिता बनने पर जसप्रीत बुमराह को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें एक उपहार देते हुए बेटे अंगद के हमेशा खुश रहने की दुआ की।

संबंधित खबरें
End Of Feed