PAK vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी बाहर

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें जहां एक शानदार स्पिनर को शामिल किया गया है वहीं दूसरी ओर टीम के धाकड़ गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Playing 11: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (30 अगस्त 2024) से खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनमें से 11 प्लेयर्स भाग लेंगे। टीम में सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाजी अटैक में देखने को मिला है।
पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 से धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शाहीन अफरीदी पिछले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उनके और कप्तान शान मसूद के बीच मनमुटाव की भी खबरें सामने आई थी। शाहीन के हटने के पीछे एक ये भी वजह हो सकती है कि वे हाल ही में पिता बने हैं और उन्हें परिवार संग समय बिताना हो।

अबरार अहमद को मिली जगह

ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में अपनी गलती से सबक ले लिया है। मेजबान टीम ने स्पिनर अबरार अहमद को वापस बुलाया, जो पहले टेस्ट में अनुपस्थित थे, जिसमें पाकिस्तान को रावलपिंडी में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अबरार के साथ-साथ खुर्रम शहजाद को भी शामिल किया है।

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 12

शान मसूद, साउद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सैम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अबदुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद
End Of Feed