पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सांसें अटकी, होने जा रही है इस धुरंधर की सबसे बड़ी परीक्षा

Shaheen Afridi, Pakistan cricket team, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने एक खिलाड़ी को लेकर चिंता में है और उसको लेकर उनकी सांसें अटकी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जो आने वाले दिनों में अपनी फिटनेस साबित करेंगे।

शाहीन अफरीदी साबित करेंगे अपनी फिटनेस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलना है। और ये मुकाबला कोई आम मैच नहीं बल्कि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होना है। उस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम अपनी हर खिलाड़ी व रणनीति को दुरुस्त कर लेना चाहती है लेकिन एक खिलाड़ी को लेकर उनकी सांसें अब भी अटकी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी की।
शाहीन शाह अफरीदी चोट से उबर रहे हैं और अब उनको 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले अभ्यास मुकाबलों के दौरान अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। वो पाकिस्तानी टीम के मुख्य व स्टार पेसर हैं, ऐसे में हर पाकिस्तानी फैन व टीम प्रबंधन की नजर उन पर टिकी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि जुलाई के मध्य में घुटने में चोट लगा बैठे अफरीदी ब्रिटेन में चिकित्सकों की देखरेख में रिहैबिलिटेशन के बाद शनिवार को ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनकी मैच फिटनेस की परीक्षा होगी।
End Of Feed