ICC ODI RANKING: शाहीन अफरीदी दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने, जानिए बाकी खिलाड़ियों का हाल

Shaheen Shah Afridi, ICC ODI Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है। इन रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो लंबे समय बाद एक बार फिर दुनिया के नंबर वन वनडे बॉलर बन गए हैं। यहां जानिए बाकी खिलाड़ियों का रैंकिंग में हाल।

शाहीन शाह अफरीदी (Instagram)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे रैंकिंग
  • शाहीन शाह अफरीदी बने दुनिया के नंबर.1 बॉलर
  • विश्व कप 2023 के बाद अब जाकर किया ये कमाल

ICC ODI Ranking: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाज रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है, यह स्थान उन्होंने पिछले साल भारत में हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान हासिल किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की विजयी श्रृंखला में अफरीदी के हालिया प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद की, जहां उन्होंने तीन मैचों में 12.62 के प्रभावशाली औसत से आठ विकेट लिए।

अफरीदी की यह बढ़त रैंकिंग में फेरबदल के हिस्से के रूप में आई है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

End Of Feed