PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में अफरीदी का धमाल, ये कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने नया कारनाम अपने नाम किया। वह पीएसएल के इतिहास में 100 विकेट पूरा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले दो गेंदबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं।
शाहीन शाह अफरीदी (साभार-PSL)
पाकिस्तान से स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही वह पीएसएल के इतिहास में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ हासिल की। अफरीदी लाहौर कलंदर के कप्तान भी हैं और इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए।
2018 में किया था PSL में डेब्यू
23 साल के इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने साल 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक वह लाहौर कलंदर टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने 69 मैच में 100 विकेट का आंकड़ा हासिल किया। वह पीएसएल में सबसे तेज 100 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले वहाब रियाज और हसन अली ने पीएसएल में 100 विकेट का आंकड़ा हासिल किया था। वहाब पेशावर जल्मी के लिए 88 मैच में सर्वाधिक 113 विकेट चटकाए हैं जबकि हसन अली 79 मैच में 107 विकेट चटकाए हैं। अब अफरीदी ने 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी में भी चमके अफरीदी
गेंदबाजी के अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने खुद को नंबर 5 पर प्रमोट किया और 14 गेंद पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेली। अफरीदी की टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम बॉटम पर है। 8 मैच में टीम के पास केवल 3 प्वाइंट्स हैं और वह नॉकआउट की दौर से पहले ही बाहर निकल चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited