SL vs PAK: जहां हुए थे चोटिल वहीं छुआ 100 का आंकड़ा, शाहीन की धमाकेदार वापसी

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। इंजरी के बाद लौट रहे शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100 विकेट पूरा कर लिया है। उन्होंने यह आंकड़ा अपने 26वें टेस्ट मैच में ही हासिल कर लिया। शाहीन ने पहले टेस्ट के दूसरे ही ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली।

शाहीन शाह अफरीदी (साभार-PAK Cricket)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका और पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच
  • शाहीन शाह अफरीदी की धमाकेदार वापसी
  • 26वें टेस्ट में पूरा किया 100 विकेट का आंकड़ा

पाकिस्तान के लेफ्ट ऑर्म पेसर ने इंजरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे ही ओवर में उन्होंने विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। शाहीन ने श्रीलंका के बल्लेबाज निशान मदुषका को आउट को टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट हासिल किया।

संबंधित खबरें

इसी मैदान पर हुए थे चोटिल

इसे संयोग ही कहा जाए कि शाहीन अफरीदी ने अपना 99वां टेस्ट विकेट इसी मैदान पर लिया था, जहां वह पिछले दौरे पर चोटिल हो गए थे और लंबे वक्त तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। साल 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शाहीन ने बड़ी तेजी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और महज 23 साल की उम्र में वह पाकिस्तान गेंदबाजी लाइनअप की रीढ़ बनकर उभरे हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी शाहीन का जलवा बरकरार है। उनके नाम 36 वनडे में 70 और 52 T20I में 64 विकेट है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed