इस पल ने सब कुछ बदला दिया, पिता बनने के बाद शाहीन ने तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के बाद अपने नवजात बेटे से मुलाकात के बाद एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि उस खास पल ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया।

शाहीन अफरीदी (साभार-X)

24 अगस्त वो दिन जब पाकिस्तान के युवा सनसनी गेंदबाद शाहीन अफरीदी की लाइफ में सबसे बड़ी खुशी आई, लेकिन अफसोस कि वह उस वक्त अपनी बेगम के साथ नहीं थी और अपने बच्चे से भी नहीं मिल पाए। शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट खेल रहे थे। हालांकि, उन्होंने अपने पिता बनने के एहसास को शानदार तरीके से मैच के दौरान शेयर किया।

लेकिन जब एक दिन बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच का परिणाम आया तो रिजल्ट पाकिस्तान के फेवर में नहीं था। इसके बावजूद शाहीन को कहीं न कहीं बेटे से मिलने की खुशी थी। हुआ भी यही शाहीन बेटे से मिले और भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और फीलिंग को साझा किया।

उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के हमेशा आभारी रहेंगे। शाहीन की पत्नी अंशा ने 24 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। सोशल मीडिया पर शाहीन ने अपने परिवार में नए सदस्य के आगमन पर शुभकामनाएं देने के लिए अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शाहीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने बेटे का हाथ पकड़ते हुए एक फोटो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि 24 तारीख ने उनको जिंदगी को बदल दिया है।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed