इस पल ने सब कुछ बदला दिया, पिता बनने के बाद शाहीन ने तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के बाद अपने नवजात बेटे से मुलाकात के बाद एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि उस खास पल ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया।
शाहीन अफरीदी (साभार-X)
24 अगस्त वो दिन जब पाकिस्तान के युवा सनसनी गेंदबाद शाहीन अफरीदी की लाइफ में सबसे बड़ी खुशी आई, लेकिन अफसोस कि वह उस वक्त अपनी बेगम के साथ नहीं थी और अपने बच्चे से भी नहीं मिल पाए। शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट खेल रहे थे। हालांकि, उन्होंने अपने पिता बनने के एहसास को शानदार तरीके से मैच के दौरान शेयर किया।
लेकिन जब एक दिन बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच का परिणाम आया तो रिजल्ट पाकिस्तान के फेवर में नहीं था। इसके बावजूद शाहीन को कहीं न कहीं बेटे से मिलने की खुशी थी। हुआ भी यही शाहीन बेटे से मिले और भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और फीलिंग को साझा किया।
उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के हमेशा आभारी रहेंगे। शाहीन की पत्नी अंशा ने 24 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। सोशल मीडिया पर शाहीन ने अपने परिवार में नए सदस्य के आगमन पर शुभकामनाएं देने के लिए अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शाहीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने बेटे का हाथ पकड़ते हुए एक फोटो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि 24 तारीख ने उनको जिंदगी को बदल दिया है।
उन्होंने लिखा, "इस पल ने सब कुछ बदल दिया। मेरा दिल भर गया है और मेरा जीवन काफी बेहतर हो गया है। 24 अगस्त 2024 के हमेशा हमारे लिए खास रहेगा। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है मेरे बेटे अलियार अफरीदी।" शाहीन ने आगे लिखा, "इस दौरान दर्द सहन करने के लिए मैं अपनी पत्नी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। वह हमारे छोटे से परिवार का सपोर्ट सिस्टम हैं। हमें जो दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं, मैं उनके लिए सभी का आभारी हूं। अपनी दुआओं में मेरे छोटे से परिवार को याद रखना।"
शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। वह मैच के बाद रविवार को कराची में अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान को रावलपिंडी में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह तेज गेंदबाज 30 अगस्त को रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में शामिल हो जाएगा।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited