होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद शाहीन ने साथी खिलाड़ियों को दिया ये खास संदेश

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। एक कप्तान के तौर पर शाहीन के लिए यह शुरुआत किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में शाहीन ने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए एक पोस्ट किया है।

Shaheen Shah AfridiShaheen Shah AfridiShaheen Shah Afridi

शाहीन शाह अफरीदी (साभार-x)

T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वो कहते हैं न अंत भला तो सब भला। पाकिस्तान ने आखिरी T20I मुकाबला 42 रन से जीता और क्लीन स्वीप से बचने में कामयाब रहा। आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को 100 रन के भीतर ही आउट कर दिया और 42 रन मुकाबला अपने नाम कर लिया।

शाहीन ने बढ़ाया टीम का हौसला

T20I में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने साथी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया है और फैंस को मजबूत से वापसी का भरोसा दिलाया है। शाहीन ने लिखा 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीरीज हारना कठिन रहा। हार कभी भी आसान नहीं होता लेकिन मुझे अपनी टीम पर भरोसा है। हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और हमने अपने गेमप्लान के तहत काम किया। हमने इस सीरीज में नई प्रतिभा को मौका दिया और अलग-अलग चीजें आजमाई। एक टीम के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि हम मिलकर मजबूती से वापसी करेंगे।

End Of Feed