पाकिस्तानी खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन, एक ओवर में चटकाए 4 विकेट [Video]
Nottinghamshire vs Warwickshire: ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 ब्लास्टर के दौरान वारविकशायर के खिलाफ पारी के पहले ओवर में चार विकेट चटकाए और अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
शाहीन शाह अफरीदी विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए। (फोटो- वाइटैलिटी ब्लास्टस्क्रीनशॉट)
Nottinghamshire vs Warwickshire: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन जारी है। टी20 ब्लास्टर लीग के दौरान पाकिस्तान के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी कर पारी के पहले ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया। यह छोटे फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। शाहीन के इस वीडियो को वाइटैलिटी ब्लास्ट के सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
शाहीन ने इनको बनाया अपना शिकार
वारविकशायर के खिलाफ पारी का पहला ओवर डालने के लिए शाहीन शाह अफरीदी आए। शाहीन ने वारविकशायर के कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स डेविस को गोल्डन डक किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को आउट कर पवेलिन भेज दिया। डेविस के बाद क्रिस बेंजामिन भी गोल्डन डक हुए। शाहीन हैट्रिक से चूक गए। तीसरे और चौथे गेंद पर एक-एक रन लिए। इसके बाद पांचवें गेंद पर ओली स्टोन और ओवर की आखिरी गेंद पर एड बर्नार्ड गोल्डन डक हो गए।
शाहीन के शानदार प्रदर्शन के बाद हारी टीम
वारविशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी शाहीन शाह अफरीदी की टीम नॉटिंघमशायर ने 20 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम मूर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में खेलने आई वारविकशायर ने पांच गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉबर्ट येट्स ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए।
इंटरनेशनल में ऐसा है शाहीन का प्रदर्शन
शाहीन शाह अफरीदी का इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। 2018 में डेब्यू करने वाले अफरीदी ने 52 टी20 में 64 विकेट चटका चुके हैं, जबकि 36 वनडे में 70 और 25 टेस्ट में 99 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited