बस छीनने ही वाली है शाहीन अफरीदी से कप्तानी, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिल सकती है कमान

Babar Azam, PCB News: हाल ही में टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की कमान संभालने वाले युवा तेज गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी वर्ल्ड कप से पहले यह जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी पर विचार कर रही है।

PCB Bring Back Babar Azam as Pakistan Captain

बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट में होने वाला है फेरबदल
  • शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर लटकी तलवार
  • रेस में इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर

Babar Azam, PCB News: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक केवल एक टी20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले शाहीन शाह अफरीदी का कार्यकाल खत्म हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल सकते हैं। इसके लिए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बाबर से मुलाकात कर उन्हें कप्तान बनने का ऑफर दे दिया है।

बाबर से जवाब का इंतजार

बाबर ने, अपनी ओर से, अभी तक इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ी थी। पीसीबी ने उन्हें तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाने की पेशकश की है। बाबर की कप्तानी छोड़ने के बाद पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को टी20 जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, वनडे क्रिकेट में भी किसी को भी आधिकारिक रुप से यह जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। मसूद ने टेस्ट कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में कप्तानी की थी।

शाहीन की कप्तानी का फ्लॉप शो

शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी की बात करें तो वह इस नए रोल में पूरी तरह से फेल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की कमान संभाली थी जिसमें पाकिस्तान को 1-4 से सीरीज गंवानी पड़ी। इसके अलावा पीसीएल में भी उनकी कप्तानी फ्लॉप रही और लाहौर कलंदर्स पूरे सीजन केवल एक ही मैच जीत पाई।

इसके अलावा भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। शेन वॉटसन के साथ बात न बनने के बाद पीसीबी वनडे क्रिकेट में हेड कोच के लिए गैरी कर्स्टन और टेस्ट में जेसन गिलेस्पी से बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वर्ल्ड कप से पहले अप्रैल में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें टीम की कमान बाबर आजम संभाल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited