न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शाहिद अफरीदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अंतरिम चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शाहिद अफरीदी

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ समिति में पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और इफ्तिखार अंजुम को भी जगह दी गई है। हारून राशिद चयन समिति के नए संयोजक होंगे। पीसीबी ने शनिवार को मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त करके अंतरिम चयन पैनल की नियुक्ति का ऐलान किया।

संबंधित खबरें

इस बड़े बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए पीसीबी की मैनेजमेंट कमिटी के मुखिया नजम सेठी ने कहा, मैं अंतरिम चयन पैनल की स्वागत करता हूं। मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि वो अपने छोटे से कार्यकाल में वो बड़े और बहादुरी भरे निर्णय लेंगे जो हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक प्रतिस्पर्धी और मजबूत टीम बनाने में मददगार साबित होंगे।

संबंधित खबरें

शाहिद अफरीदी ने अंतरिम चयन समिति अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें जीत की राह पर वापस लौटना होगा। मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि वरीयता और नीतिगत आधार पर लिए गए निर्णयों के बल पर हमारी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में मजबूत वापसी करके फैन्स का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed