बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद शाहिद अफरीदी ने उठाया कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर सवाल

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस करारी हार के साइडइफेक्ट भी दिखने लगे हैं। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कप्तान और टीम मैनेजमेंट से इस हार पर कई गंभीर सवाल पूछे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ घर में मिली हार का साइडइफेक्ट दिखने लगा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान 28 साल बाद फुल पेस अटैक के साथ उतरा था, लेकिन बांग्लादेश बल्लेबाजों के सामने यह तेज गेंदबाजी फिकी रही। नतीजा बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हरा दिया। यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। इस हार पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सेलेक्टर ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

शाहिद अफरीदी के गंभीर सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कप्तान और टीम मैनेजमेंट से 10 विकेट से मिली करारी हार पर कई गंभीर सवाल पूछे हैं। शाहिद ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से लिखा है '10 विकेट की हार, इस तरह की पिच तैयार करने, चार तेज गेंदबाजों को चुनने और एक विशेषज्ञ स्पिनर को बाहर करने के फैसले पर गंभीर सवाल उठाती है। यह मेरे लिए घरेलू पिच का आंकलन करने में कमी को स्पष्ट रूप से दिखाता है। पूरे टेस्ट में बांग्लादेश ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, उसका श्रेय आप उससे छीन नहीं सकते।
End Of Feed