पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर अंदरूनी कलह दूर करने के लिए अफरीदी ने दिया ये फॉर्मूला

Shahid Afridi, Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अंदरूनी कलह से जूझ रही है और इसकी वजह कप्तानी बताई जा रही है। पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कप्तानी को लेकर टीम में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान रखने की नीति का पालन करने का आग्रह किया है।

शाहिद अफरीदी

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कप्तानी को लेकर टीम में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान रखने की नीति का पालन करने का आग्रह किया है। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रहने के बाद स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। पीसीबी ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमशः टी20 और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया।

अफरीदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीसीबी को सभी प्रारूपों के लिए एक कप्तान रखना चाहिए और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं है। इससे सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कौन प्रभारी है।’’ टीम निदेशक मोहम्मद हफीज का समर्थन करते हुए 46 साल के अफरीदी ने कहा कि कप्तान और टीम प्रबंधन को कम से कम तीन साल का अनुबंध मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि मोहम्मद हफीज अच्छे हैं तो उन्हें सिर्फ एक श्रृंखला के आधार पर नहीं आंकें, उन्हें उचित समय दें। यही बात कप्तान पर भी लागू होनी चाहिए। उन्हें तीन साल तक टीम में रहना चाहिए।’’ अफरीदी ने कहा कि इस साल होने वाले विश्व कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने चाहिए।

End Of Feed