T20 World Cup, IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान

Shahid Afridi on IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतिद्वद्विंता बताया और भारत के खिलाफ खेले अपने पुराने दिनों को याद भी किया।

शाहिद अफरीदी (Instagram)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को होगा
  • शाहिद अफरीदी ने महामुकाबले पर दी प्रतिक्रिया

पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत-पाकिस्तान मुकाबले को अमेरिका में बेहद लोकप्रिय ‘सुपर बाउल’ के समकक्ष रखते हैं। उनका मानना है कि यह खेल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और जो टीम नौ जून को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मुकाबले में दबाव से बेहतर तरीके से निपटेगी वह जीत दर्ज करेगी।

दोनों टीमें टी20 विश्व कप में जब पिछली बार आमने-सामने थी तो विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी।

क्रिकेट का यह सबसे बड़ा मुकाबला पहली बार अमेरिका की सरजमीं पर हो रहा है और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी दर्शकों के बीच बैठकर इसके गवाह बनेंगे।

End Of Feed