क्या अहमदाबाद की पिच 'भुतहा' है, पीसीबी पर भड़के शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले पर सवाल खड़ा किया है जिसके तहत उसने अहमदाबद में न खेलने की बात कही है। उन्होंने स्थानीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बात कही। वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

ind vs pak world cup match

भारत और पाकिस्तान मैच (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच
  • शाहिद अफरीदी ने उठाया पीसीबी पर सवाल
  • अहमदाबाद न जाने के फैसले पर सवाल

आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल और और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मान लिया और एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भी पाकिस्तान के आने को लेकर अटकलें खत्म हो गई है। हालांकि, कुछ मुद्दों पर अभी भी बात बननी बाकी है जैसे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमदाबाद में खेलने से मना कर दिया था।

पीसीबी पर भड़के शाहिद अफरीदी

पीसीबी के इस फैसले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की तीखी प्रतिक्रिया आई है। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने पीसीबी से उनकी आशंकाओं को दूर करने और पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने की अनुमति देने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पाकिस्तान की जीत का समर्थन करने की बात कही है।

अफरीदी ने कहा 'वह अहमदाबाद में खेलने से मना क्यों कर रहे हैं। क्या वह स्टेडियम भुतहा है? जाओ और खेलो - जाओ, खेलो और जीतो। यदि ये चुनौतियाँ हैं, तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका एक बड़ी जीत है। आखिरकार जो मायने रखता है वह पाकिस्तान टीम की जीत है। अगर वे [भारत] वहां सहज हैं, तो आपको जाना चाहिए, खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपको क्या मिला है।'

रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के अधिकारी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी से इस मामले पर मुलाकात की थी, जिसके तहत उन्होंने आईसीसी को पत्र लिखा था कि उनकी टीम नॉकआउट के अलावा कोई मैच अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती है। पीसीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है 'उन्होंने ICC से अनुरोध किया कि यदि पाकिस्तान टीम को अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने के लिए पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो वह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में अपने मैचों का आयोजन करेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited