क्या अहमदाबाद की पिच 'भुतहा' है, पीसीबी पर भड़के शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले पर सवाल खड़ा किया है जिसके तहत उसने अहमदाबद में न खेलने की बात कही है। उन्होंने स्थानीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बात कही। वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान मैच (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच
  • शाहिद अफरीदी ने उठाया पीसीबी पर सवाल
  • अहमदाबाद न जाने के फैसले पर सवाल

आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल और और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मान लिया और एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भी पाकिस्तान के आने को लेकर अटकलें खत्म हो गई है। हालांकि, कुछ मुद्दों पर अभी भी बात बननी बाकी है जैसे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमदाबाद में खेलने से मना कर दिया था।

संबंधित खबरें

पीसीबी पर भड़के शाहिद अफरीदी

संबंधित खबरें

पीसीबी के इस फैसले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की तीखी प्रतिक्रिया आई है। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने पीसीबी से उनकी आशंकाओं को दूर करने और पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने की अनुमति देने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पाकिस्तान की जीत का समर्थन करने की बात कही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed