शोएब की तीसरी निकाह पर शाहिद अफरीदी ने ऐसे ली मौज, खिलखिलाकर हंस पड़े लोग-VIDEO
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब मलिक की तीसरी शादी की मजेदार अंदाज में शुभकामनाएं देते हुए चुटकी ली है।
शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक
नई दिल्ली: भारत की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तलाक देकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक तीसरी बार विवाह बंधन में बंधे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह करके सबको अचंभे में डाल दिया। भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में शोएब-सानिया के अलग होने की आधिकारिक खबर किसी के पास नहीं थी।
ऐसे में तीसरी शादी के ऐलान के बाद हर तरफ दोनों के तलाक की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के हर कदम का आकलन उनकी तीसरी शादी से हो रहा है। ऐसे में मलिक के पाकिस्तानी टीम में साथी रहे शाहिद अफरीदी ने भी उनके तीसरे निकाह पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसी लाइफपार्टनर के साथ गुजारें सारी जिंदगी
शाहिद अफरीदी से जब ये पूछा गया कि आप शोएब मलिक की तीसरी शादी पर क्या कहेंगे तो अफरीदी ने कहा, 'शोएब मलिक को बहुत बहुत मुबारकबाद। इंशाअल्लाह वो इसी लाइफपार्टनर के साथ सारी जिंदगी खुश रहे।'
ये रही सानिया-शोएब के अलग होने की वजह
साल 2010 में सानिया मिर्जा से निकाह करने से पहले आयशा सिद्दिकी के साथ निकाह किया था। सानिया मिर्जा उनकी दूसरी पत्नी थीं। सानिया को शोएब का अन्य महिलाओं के साथ मेल-जोल पसंद नहीं था। यही उनके और शोएब के निकाह के 14 साल बाद अलग होने की वजह बना। ऐसे में अब हर कोई शाहिद अफरीदी के कमेंट पर मलिक की चुटकी ले रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited