गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर शाहिद अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए अफरीदी ने क्या कहा?

Gautam Gambhir and Shahid Afridi

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी(साभार Legend Cricket League)

मुख्य बातें
  • गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया
  • कहा यह गंभीर के लिए हैं शानदार मौका
  • गंभीर करते हैं सीधी और सकारात्मक बात

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने ली है। बीसीसीआई ने 9 जुलाई को गंभीर की ताजपोशी का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया। इसके बाद से दुनियाभर के क्रिकेट गलियारों से गंभीर को हेड कोच बनाए जाने के निर्णय पर प्रतिक्रिया मिल रही है।

गंभीर को मिला है बड़ा मौका

ऐसे में गौतम गंभीर के ऑन एंड ऑफ फील्ड कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के बीसीसीआई के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी ने कहा, ये उनके लिए नया और बड़ा मौका है। ये उनपर निर्भर करता है कि वो इसे कैसे लेते हैं। कई बार मैनें उनके इंटरव्यू सुने हैं। वो सकारात्मक और सीधी बात कहते हैं।

भारतीय ड्रेसिंग रूम में लाएंगे आक्रामकता

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गंभीर के हेड कोच बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं गौतम गंभीर का बड़ा फैन हूं। मुझे उनका एग्रेशन बहुत पसंद है। वो उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जो जवाबी हमला करते हैं जो कि मुझे पसंद है। मुझे लगता है कि वो ये आक्रामकता ड्रेसिंग रूम में अपने साथ लेकर आएंगे।

बेहतरीन कोच साबित होंगे गंभीर

स्टेन ने आगे कहा, केवल भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को ऐसे लोगों के जरूरत है जो थोड़े आक्रामक हों और थोड़ी मजबूती से खेलते हैं। हम एक दूसरे के खिलाफ लीग क्रिकेट खेलते हैं और सबके बीच दोस्ताना रिश्ते बन गए हैं। मैदान पर गंभीर कट्टर प्रतिद्वंद्वी और बाहर जेन्टलमेट खिलाड़ी हैं। वो बेहद चालाक क्रिकेटर नीतिगत आधार पर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन कोच साबित होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited