हमने 6 साल में कई टीमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है, जय शाह की सुरक्षा चिंता पर बोले शाहीद अफरीदी

Shahid Afridi vs Jay Shah: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की पहले मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन बाद में 9 मैच श्रीलंका स्थानांतरित कर दिया गया था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने जय शाह के बयान पर बड़ा बयान दिया है।

जय शाह और शाहीद अफरीदी। (फोटो- Twitter)

Shahid Afridi vs Jay Shah: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में इन दिनों एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। एशिया कप के कुल 13 मुकाबलों में से 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, जबकि 9 मैचों की मेजबानी श्रीलंका के पास है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। इस बीच एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने पाकिस्तान में एशिया कप में नहीं खेलने का खुलासा किया। अब उनके बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की मेजबानी के आंकड़े शेयर किए हैं।

क्या कहा था जय शाह ने

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि सभी पूर्ण सदस्य, मीडिया अधिकार हासिल करने वाले और स्टेडियम के अंदर के अधिकार हासिल करने वाले पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट को लेकर हिचकिचा रहे थे। पाकिस्तान में सुरक्षा और वर्तमान में आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए यह बातें उठ रही थी।

अब शाहीद अफरीदी ने क्या कहा

End Of Feed