शोएब अख्तर ने इतने इंजेक्शन लिए कि अब..: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का बड़ा खुलासा

Shahid Afridi revelation on Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा कुछ ना कुछ विवाद और हंगामा चलता रहता है। ताजा हंगामा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के बयान की वजह से है, जिसमें शाहिद अफऱीदी ने खुलासा किया है कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इतने इंजेक्शन लिए कि वो अब चल भी नहीं पाते।

शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर पर खुलासा किया

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल
  • शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर पर लगाए संगीन आरोप
  • शाहीन को लेकर दिए बयान का लिया बदला

पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई भूचाल आता रहता है। फिर चाहे वो टीम के अंदर हो, चयन समिति के अंदर हो, क्रिकेट बोर्ड के अंदर हो या फिर पूर्व खिलाड़ियों के खुलासे हो। ऐसा ही एक ताजा खुलासा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने ही पूर्व साथी क्रिकेटर शोएब अख्तर को लेकर कर डाला है। शाहिद अफरीदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ये खुलासे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के उस बयान के ठीक बाद आए हैं जिसमें शोएब ने शाहिद अफरीदी के दामाद और पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की इंजरी पर सवाल उठाए थे।

गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अचानक अंतिम पलों में तब मैदान से बाहर चले गए थे जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। शाहीन अफरीदी के उस पल को लेकर शोएब अख्तर ने कहा था कि वो होते तो मरना पसंद करते लेकिन मैदान नहीं छोड़ते चाहे उनकी टांग टूट जाती। उन्होंने शाहीन अफरीदी की आलोचना करते हुए कई बातें कही थीं, और अब शाहिद अफरीदी ने उसी के जवाब में कुछ नए खुलासे कर डाले हैं।

शाहिद अफरीदी ने 'समा टीवी' से बात करते हुए कहा, "शोएब अख्तर ने खेलने के दिनों में इतने ज्यादा इंजेक्शन लिए थे कि वो अब ठीक से चल भी नहीं सकता। ये उसका क्लास है। शोएब अख्तर शोएब अख्तर हैंं, और वो ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ये काफी मुश्किल है। हर कोई शोएब अख्तर नहीं होता।"

End Of Feed