पहली छुरी कप्तान पर चलती है..बाबर आजम पर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान

Shahid Afridi on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। उनके मुताबिक बाबर को काफी मौके दिये जा चुके हैं और अब पीसीबी को उनकी कप्तानी पर फैसला लेना होगा।

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बयान दिया (AP)

मुख्य बातें
  • बाबर आजम पर भड़क उठे शाहिद अफरीदी
  • अफरीदी बोले बाबर को बहुत मौके मिल चुके हैं
  • पीसीबी को अब बाबर पर फैसला लेना चाहिए
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिये जा चुके हैं और अब पीसीबी को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिये। पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया।
वर्ल्ड लीजैंड्स चैम्पियनशिप में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने वहां मीडिया से कहा ,‘‘ बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिये गए । उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला । अब पीसीबी जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी । लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है , पहली छुरी कप्तान पर चली है ।’’
End Of Feed