BCCI के सामने कुछ नहीं कर पाएगा..: शाहिद अफरीदी ने एशिया कप विवाद पर अब कुछ ऐसा कहा, यहां पढ़ें

Shahid Afridi on Asia Cup 2023 venue controversy: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एशिया कप 2023 के वेन्यू पर चल रहे विवाद को लेकर बयान दिया है। इस बार उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी, दोनों पर निशाना साधते हुए बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

शाहिद अफरीदी

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023
  • वेन्यू विवाद पर शाहिद अफरीदी का बयान
  • बीसीसीआई और आईसीसी पर साधा निशाना

पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी को लगता है कि जहां तक उनके देश में 2023 एशिया कप की मेजबानी का संबंध है तो आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) भी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सामने कुछ भी नहीं कर पाएगा। बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया। जिससे इस साल के अंत में पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेजबानी पर संदेह बन गया है।

यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक पहले होना है। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में इस टूर्नामेंट के बहिष्कार करने की धमकी दी है। अफरीदी ने ‘समा टीवी’ से कहा, "मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं? क्या हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें कभी न कभी इस पर फैसला करना होगा।"

उन्होंने कहा, "इस मामले में आईसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए। लेकिन मैं साथ ही कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पाएगा।" अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई ने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, तभी उसका इस तरह का दबदबा बना हुआ है।

End Of Feed