Gambhir Met Afridi: 16 साल बाद दोस्ती के लिए तैयार अफरीदी, गंभीर हैं कि मानते नहीं

Legend League Cricket: 16 साल बाद गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी एक बार फिर मैदान में साथ दिखे। मौका था लीजेंड लीग क्रिकेट का जहां दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त बाद साथ मैदान में उतरे। गंभीर इंडिया महाराजा के कप्तान थे तो शाहिद अफरीदी ने एशिया लायन्स की कमान संभाली थी।

gambhir met afridi.

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो तो खिलाड़ियों के बीच मैदान में स्लेजिंग आम बात है। जब भी दो टीमें आपस में भिड़ती है को क्रिकेट और भी रोमांचक हो जाता है। 2007 में जब दोनों टीम वनडे में भिड़ी थी तो शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच खूब गहमा-गहमी हुई थी। दोनों के बीच की यह तकरार भारतीय फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं। उस इंसिडेंट को 16 साल हो गए हैं, लेकिन अब जो मैदान पर दोनों की राइवलरी दिखी वह एक दम नई और अलग है।

16 साल बाद मैदान में साथ दिखे गंभीर और अफरीदी

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी लंबे वक्त बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान में नजर आए। मौका था लीजेंड क्रिकेट लीग का जहां गंभीर इंडिया महाराजा और अफरीदी एशिया लायन्स की कमान संभाल रहे थे। दोनों इससे पहले 2007 में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

टॉस के समय साथ आए दोनों

पहली बार दोनों टॉस के वक्त सामने आए जहां उन्होंने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इस दौरान अफरीदी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी तो गंभीर ने अपना इमोशन जाहिर नहीं किया, लेकिन इंसिडेंट कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर दोनों की इस मुलाकात पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।

बाउंसर के बाद अफरीदी ने जाना हाल

दूसरा इंसिंडेट इंडिया महाराजा की बल्लेबाजी के दौरान हुआ, जब 12वें ओवर में अब्दुल रज्जाक की एक खतरनाक बाउंसर गौतम गंभीर के हेलमेट में लगी। इस दौरान अपने स्वभाव के विपरित अफरीदी फौरन गंभीर के पास पहुंचे और उनका हाल जाना।

गंभीर की टीम को मिली हार

लीजेंड लीग क्रिकेट के ओपनर मैच की बात करें एशिया लायन्स ने इस मैच में 9 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायन्स की टीम ने मिस्बाह के 73 रन की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में गौतम गंभीर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद इंडिया महाराजा की टीम केवल 156 रन ही बना पाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited