गौतम गंभीर ने बाबर आजम को फटकार लगाई तो शाहिद अफरीदी ने किया जोरदार पलटवार, 'वो भी तो घर जाएंगे ना'

Shahid Afridi takes a dig at Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच मैच में कमेंट्री करते समय कहा था कि बाबर आजम फैसले लेते समय टीम से ज्‍यादा अपने बारे में सोचते हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर तंज कसा है। पता हो कि अफरीदी और गंभीर के बीच पहले से ही प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है।

शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर
मुख्य बातें
  • गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कड़ी आलोचना की थी
  • गंभीर ने कहा कि बाबर अपने से ऊपर टीम को नहीं रखते हैं
  • शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर पलटवार किया है

कराची: पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) अच्‍छा नहीं बीत रहा है। उन्‍होंने तीन मैचों में केवल 8 रन बनाए हैं। बाबर आजम की कप्‍तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं क्‍योंकि पाकिस्‍तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पाकिस्‍तान को शुरूआती दो मैचों में भारत और जिंबाब्‍वे से शिकस्‍त मिली, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें कम हो गई। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कड़े शब्‍दों में बाबर आजम की कप्‍तानी की आलोचना करते हुए उन्‍हें स्‍वार्थी करार दिया था।

संबंधित खबरें

गंभीर जब रविवार को पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे तब उन्‍होंने कहा कि बाबर आजम फैसले लेते समय अपने से आगे टीम को नहीं रखते हैं। गंभीर ने कहा था, 'मेरे विचार में आपको पहले अपनी जगह टीम के बारे में सोचना चाहिए। अगर आपकी योजना के मुताबिक कुछ नहीं चल रहा है तो फखर जमान को ऊपर बल्‍लेबाजी करने भेजे। यह स्‍वार्थीपन है। कप्‍तान होने के नाते स्‍वार्थी होना आसान है।'

संबंधित खबरें

गौतम गंभीर के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी ने पूर्व भारतीय ओपनर पर तंज कसा है। अफरीदी ने पाकिस्‍तानी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'टूर्नामेंट के बाद कोशिश करेंगे बाबर को बोलें कि उनके (गंभीर) के बारे में भी कुछ बोले क्‍योंकि वो भी तो घर जाएंगे ना।' गंभीर पर तंज कसने के बाद अफरीदी ने कहा कि खराब प्रदर्शन की आलोचना करना महत्‍वपूर्ण है, लेकिन किसी को अपने शब्‍दों के साथ सतर्क रहना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed