WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, पहले वनडे में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

West Indies beat England: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी कैरेबियाई टीम ने 325 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया।

शाई होप, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

WI vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच शाई होप के नाबाद शतक (83 गेंदों पर 109 रन) की मदद से टीम ने एंटीगुआ में नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पहला मैच अपने नाम किया।

कप्तान होप के चार चौकों और सात छक्कों से सजे शतक की मदद से विंडीज ने कैरेबियाई धरती पर अपने सबसे बड़े वनडे लक्ष्य का पीछा करते हुए सात गेंद शेष रहते 326 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की अहम भूमिका रही, उन्होंने 28 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेलकर मेजबान टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान कर दिया।

वेस्टइंडीज ने ऐसे चेज किया लक्ष्य

End Of Feed