Shakib al Hasan Retirement: शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, कानपुर टेस्ट हो सकता है करियर का अंतिम मैच

बांग्लादेश क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ कानपुर में शुक्रवार से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया।

शाकिब अल हसन

मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन ने टी20 से किया तत्काल प्रभाव से संन्यास का ऐलान
  • कानपुर टेस्ट हो सकता है उनके करियर का आखिरी
  • हालांकि घरेलू सरजमीं पर जताई है विदाई टेस्ट खेलने की इच्छा
Shakib al Hasan Retirement India vs Bangladesh Kanpur Test: बांग्लादेश क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ कानपुर में शुक्रवार से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। शाकिब ने टी20आई फॉर्मेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। कानपुर टेस्ट उनके करियर का बांग्लादेश के लिए आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है। हालांकि उन्होंने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए शाकिब को मौका नहीं देती है तो कानपुर टेस्ट ही उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हो सकता है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर तो तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 से तत्काल संन्यास का ऐलान करने की वजह से शाकिब अब सीरीज में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

चेन्नई टेस्ट में ऐसा रहा था प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। भारत के खिलाफ शाकिब ने पहली पारी में कुल 64 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए थे। इसी तरह दूसरी पारी में उन्होंने 56 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने दोनों पारियों में कुल 21 ओवर फेंके, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली।
End Of Feed