शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बने टी20 विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले पहले गेंदबाज

बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट चटकाकर अपने नाम टी20 विश्व कप में 50 विकेट पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज हैं।

शाकिब अल हसन

मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में पूरे किए 50 विकेट
  • बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
  • रोहित शर्मा बने शाकिब अल हसन का 50वां शिकार

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया। रिकॉर्ड नौवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया।

रोहित बने शाकिब का विश्व कप में 50वां शिकार

रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम करते ही शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप इतिहास में 50 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने ये उपलब्धि टी20 विश्व कप में अपना 42वां मुकाबला खेलते हुए हासिल की। शाकिब के खाते में 42 मैच की 40 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट हो गए हैं। विकेटों का पचासा शाकिब ने 19.74 के औसत और 6.92 की इकोनॉमी के साथ पूरा किया है। 9 रन देकर 4 विकेट उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

End Of Feed