T20 World Cup: शाकिब अल हसन ने वनडे के बाद टी20 विश्व कप में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़कर अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए और ऐसा कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले टी20 विश्व कप में और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

शाकिब अल हसन

मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन बने नीदलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के संकटमोचक
  • 46 गेंद में खेली 64 रन की नाबाद पारी
  • जड़ा टी20आई करियर का 13वां अर्धशतक

नौवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। शाकिब ने नीदरलैंड के खिलाफ मौजूदा विश्व कप के अहम मुकाबले में 46 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत बांग्लादेश टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

टी20 वर्ल्ड कप में डबल धमाल करने वाले एकलौते खिलाड़ी

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शाकिब ने वनडे विश्व कप के बाद टी20 विश्व कप में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो उनसे अलावा और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। शाकिब वनडे और टी20 विश्व कप में 800 से ज्यादा रन और 40 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब टी20 विश्व कप में इस मुकाम पर 39वां मैच खेलते हुए पहुंचे हैं। उनके नाम टी20 विश्व कप में 39 मैच की 39 पारियों में 817 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 24.75 के औसत और 121.94 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान 47 विकेट 19.51 के औसत से अपने नाम किए हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..