शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले खब्बू स्पिनर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ स्पिनर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में टीम की ऐतिहासिक जीत के दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली। वो दुनिया के सबसे सफल बांए हाथ के स्पिनर बन गए हैं।

शाकिब अल हसन

मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन बने दुनिया के सबसे सफल बांए हाथ के स्पिनर
  • तोड़ा डेनिलयन विटोरी का रिकॉर्ड
  • सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में पहुंचे 16वें पायदान पर

रावलपिंडी: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से रौंदकर उसके खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक टेस्ट जीत में पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी अहम भूमिका अदा की। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन बनाकर ढेर हो गई। इसमें तीन विकेट शाकिब अल हसन ने अपने नाम किए।

शाकिब ने तोड़ा विटोरी का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बांए हाथ के स्पिनर बन गए। शाकिब के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 707 विकेट दर्ज हो गए हैं। शाकिब ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्पिनर फेनिल विटोरी को पीछे छोड़ा। विटोरी ने 442 अंतरराष्ट्रीय मैच में 705 विकेट अपने नाम किए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खब्बू स्पिनर

  • शाकिब अल हसन- 707 विकेट
  • डेनियल विटोरी- 705 विकेट
  • रवींद्र जडेजा- 568 विकेट
  • रंगना हेराथ-525 विकेट
  • सनथ जयसूर्या- 440 विकेट
End Of Feed