टीम इंडिया के खिलाफ चटगांव टेस्ट में करारी हार का शाकिब ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने चटगांव टेस्ट में अपनी टीम की भारत के खिलाफ करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

शाकिब अल हसन( साभार AP)

चटगांव: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 188 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने जीत के लिए मेजबान टीम के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी के बाद और गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज पस्त हो गए और मैच गंवा दिया।

संबंधित खबरें

निर्णायक साबित हुई टीम इंडिया की पहली पारी की बढ़तबांग्लादेश की टीम पहली पारी में भारत के 404 रन के जवाब में महज 150 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में मिली 254 रन की बढ़त ही अंत में निर्णायक साबित हुई। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में वापसी की कोशिश की और अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद केवल 324 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। दूसरी पारी में जाकिर हसन ने शतक(100) जड़ा और कप्तान शाकिब ने 84 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और यही मेजबान टीम की हार की वजह बना।

संबंधित खबरें

खराब बल्लेबाजी के कारण मिली हारऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कहा, यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था लेकिन हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ऐसे में हार कोई बहाना नहीं हो सकता। शाकिब ने भारतीय टीम को जीत का श्रेय देते हुए कहा, भारत दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है। उसे जीत का श्रेय मिलना चाहिए। मैच के दौरान उन्होंने हमारे ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा।

संबंधित खबरें
End Of Feed