खटाई में पड़ता दिख रहा है शाकिब अल हसन का विदाई टेस्ट खेलने का सपना

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किए जाने के बावजूद उनका विदाई टेस्ट खेलने का सपना खटाई में पड़ता दिख रहा है।

शाकिब अल हसन

मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन का विदाई टेस्ट में खेल पाना है मुश्किल
  • ढाका में शाकिब के खिलाफ हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
  • शाकिब को सता रही है परिवार की चिंता, कहा स्वदेश नहीं जाऊंगा

ढाका: बांग्लादेश के शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के 21 से 25 अक्टूबर तक ढाका के मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच के लिए स्वदेश लौटने की संभावना नहीं है क्योंकि शहर में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। शाकिब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया था जो इस प्रारूप में उनका अंतिम मैच होने वाला था।

शाकिब ने कहा तय है कि स्वदेश नहीं लौटूंगा

शाकिब ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आगे कहां जाऊंगा लेकिन यह लगभग तय है कि मैं स्वदेश नहीं जाऊंगा।' शाकिब अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण बांग्लादेश लौटने को लेकर आशंकित थे। स्टार क्रिकेटर होने के अलावा शाकिब पूर्व सांसद भी हैं जिन्हें अगस्त में एक क्रांति के बाद हटा दिया गया था।

End Of Feed