IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर पूरी तरह फिट

Shakib AL Hasan Fitness Update: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर 2024 से खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पूरी तरह फिट हैं।

शाकिब अल हसन (फोटो- AP)

Shakib AL Hasan Fitness Update: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसलबांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने शुरूआती टेस्ट में शाकिब अल हसन को लगी चोट के कारण उनकी फिटनेस संबंधित चिंताओं को दरकिनार करते हुए बुधवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।

शाकिब को चेन्नई में शुरूआती मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करते हुए उंगली में चोट लग गई थी। 37 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर को गेंदबाजी के लिए भी काफी देर से लगाया गया था और उन्होंने भारत कीदो पारियों में केवल 21 ओवर ही फेंके।

शाकिब चयन के लिए उपलब्ध हैं - कोच

दूसरा टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा। कानपुर में टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद हथुरूसिंघे ने कहा, ‘‘फिलहाल मैंने अपने फिजियो या किसी से भी बात नहीं की है। लेकिन फिर भी वह चयन के लिए उपलब्ध है। ’’कोच ने दूसरी पारी में भारतीय आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए शाकिब की प्रशंसा की जिसमें उन्होंने 56 गेंद में 25 रन बनाए।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed