इस दिन विदाई टेस्ट खेलेंगे शाकिब अल हसन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मिली टीम में जगह
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की विदाई टेस्ट दिए जाने की मांग बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर ली है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है।
Shakib al hasan
मुख्य बातें
- शाकिब अल हसन ने कानपुर में किया था संन्यास का ऐलान
- बोर्ड से की थी घरेलू मैदान पर विदाई टेस्ट दिए जाने की मांग
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हुए टीम में शामिल
ढाका: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं और उन्हें सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ कानपुर में दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने की इच्छा व्यक्त की थी, बशर्ते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। शाकिब पर एक छात्र की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है, लेकिन बांग्लादेश का यह अनुभवी खिलाड़ी घटना के समय कनाडा में एक टी20 लीग में हिस्सा ले रहा था।
नागरिक अशांति के दौरान चुप्पी पर शाकिब ने मांगी मांफी
बीसीबी के नये अध्यक्ष फारूख अहमद ने शाकिब के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि बोर्ड कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और वह उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा कि शाकिब को सुरक्षा तभी दी जाएगी जब उनका राजनीतिक रुख स्पष्ट हो जाएगा। शाकिब ने बांग्लादेश में नागरिक अशांति के दौरान अपनी चुप्पी के लिए बिना शर्त माफी मांगी थी जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था।
बलिदान देने वाले छात्रों को दी श्रद्धांजलि
शाकिब ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा,'सबसे पहले मैं उन सभी छात्रों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं जिन्होंने बलिदान दिया,भेदभाव विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया और लोगों के विद्रोह के दौरान शहीद या घायल हुए। कोई भी बलिदान किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है, कोई भी चीज किसी बच्चे या भाई को खोने के नुकसान को नहीं भर सकती है, आप में से जो लोग इस दौरान मेरी चुप्पी से आहत हुए हैं, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं।'
आपके सामने खेलना चाहता हूं आखिरी मैच
उन्होंने बांग्लादेश के प्रशंसकों को एक संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा,'आप सभी जानते हैं कि मैं जल्द ही अपना आखिरी मैच खेलूंगा। मैं आप सभी के साथ अलविदा कहना चाहता हूं। विदाई के क्षण में मैं उन लोगों से हाथ मिलाना चाहता हूं जिनकी तालियों ने मुझे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी।
शाकिब वनडे टीम का भी हिस्सा हैं और टीम के जाने से उनका देश से बाहर जाना भी सुनिश्चित हो जाएगा। हाल में भारत का दौरा करने वाली टीम से केवल खालिद अहमद को बाहर किया गया है।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है :
नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तास्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited