Shakib AL Hasan injury: क्या भारत के खिलाफ टेस्ट में चोट के साथ खेल रहे हैं शाकिब अल हसन? चीफ सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Shakib Al Hasan Injury Update: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। इसके बाद उनकी चोट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर ने इसके पीछे की पोल खोल दी है।

शाकिब अल हसन (फोटो- AP)

Shakib Al Hasan Injury Update: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने ये खुलासा किया है कि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट से पहले टीम के फिजियो ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया था। बांग्लादेश की टीम में सबसे अनुभवी और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले शाकिब ने भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसके बाद उनकी चोट को लेकर चर्चाएं चल रही थी।
अटकलें तेजी से फैलीं कि 37 वर्षीय खिलाड़ी शायद एक लंबी चोट के साथ महत्वपूर्ण मैच खेल रहे हैं, खासकर मैदान पर उनके स्पष्ट संघर्ष के बाद। हालांकि, हन्नान ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि शाकिब को खेलने की अनुमति दे दी गई है। शाकिब को 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उंगली में चोट लगी थी और बाद में कंधे में चोट लग गई, जिससे उनका टूर्नामेंट समय से पहले ही समाप्त हो गया।

मैच से पहले पूरे फिट थे शाकिब

चीफ सिलेक्टर हन्नान सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि "हम जानते हैं कि उनके हाथ में दर्द की चर्चा हो रही है। मैच से पहले यह नहीं था और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है। लेकिन मैच से पहले, हमने उन्हें लेने से पहले फिजियो से 100 प्रतिशत मंजूरी ली थी। तब वह 100 प्रतिशत फिट थे। आप यह नहीं कह सकते कि यह चोट है। मैच से पहले उन्हें उंगली में जो तकलीफ़ महसूस हुई, वह नहीं थी। जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की, तो उन्हें यह महसूस हुआ।"
End Of Feed