सुपर ओवर ना खेलने की जिद पर अड़े शाकिब अल हसन, टूर्नामेंट से बाहर हो गई टीम

Shakib Al Hasan refused to play Super Over: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। दरअसल कनाडा में खेले जा रहे ग्लोबल टी20 लीग में उन्होंने सुपर ओवर खेलने से इंकार कर दिया है इसके बाद उनकी टीम एलिमिनेटर से ही बाहर हो गई है।

शाकिब अल हसन (फोटो- AP)

Shakib Al Hasan refused to play Super Over: ग्लोबल टी20 कनाडा में उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा के कप्तान शाकिब अल हसन ने एलिमिनेटर के विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेलने से कथित तौर पर इनकार कर दिया। एलिमिनेटर में बांग्ला टाइगर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच मुकाबला होना था, हालांकि लगातार बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका।
बारिश को देखते हुए ये यह लगभग तय था कि बांग्ला टाइगर्स क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे क्योंकि वे अंक तालिका में ऊपर थे और उन्होंने दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला भी जीता था। हालांकि, एक अजीब फैसले में मैच रेफरी ने विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर कराने का फैसला किया।

शाकिब ने रैफरी के फैसले का किया विरोध

नियमों के अनुसार “परिणाम के लिए कम से कम 5 ओवर खेले जाने की जरूरत होती है। किसी भी परिस्थिति में, एक बराबरी वाले खेल को छोड़कर, किसी खेल का परिणाम तय करने के लिए 1 ओवर नहीं खेला जा सकता ऐसे में शाकिब अल हसन ने सुपर ओवर से इंकार कर दिया। शाकिब के सुपर ओवर नहीं खेलने के फैसले से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि टोरंटो नेशनल्स को एलिमिनेटर का विजेता घोषित किया गया और इस तरह वे क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर गए।
End Of Feed