T20 World Cup: शाकिब ने बताई भारत के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार की वजह

T20 World Cup 2022, India vs Bangladesh: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया है कि टी20 विश्व कप मे बुधवार को एडिलेड में भारत के खिलाफ करीबी मुकाबले में 5 रन के करीबी अंतर से हार का सामना उनकी टीम को क्यों करना पड़ा।

एडिलेड: भारत से टी-20 विश्वकप का करीबी मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के विश्वकप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी। बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

करीबी मैच नहीं खेलने का हमें है नुकसानशाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।'

संबंधित खबरें

भारत को आता है करीबी मैच खेलने का हुनरबेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा, 'यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed